PBKS vs GT : पंजाब, गुजरात मैच की ये है स्पेशल 11, इन खिलाड़ियों को रखें टीम में

GT vs PBKS Dream 11 IPL 2023 : आईपीएल में आज गुजरात और पंजाब के बीच 18 वां मुकाबला खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 gt vs pbks dream 11 team in ipl 2023

indian premier league 2023 gt vs pbks dream 11 team in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

GT vs PBKS Dream 11 IPL 2023 : आईपीएल में आज गुजरात और पंजाब के बीच 18 वां मुकाबला खेला जाएगा. मैच पंजाब के स्टेडियम पर होगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि पंजाब का पलड़ा मैच में भारी रहेगा. दोनों ही टीमों के खेल की बात करें तो गुजरात जहां 3 मैचों में 2 मैच जीतकर चौथे पायदान पर मौजूद है. वहीं धवन की पंजाब 3 मैचों में 2 मैच जीतकर छठे नंबर है. नेट रन रेट के मामले में गुजरात पंजाब की टीम से आगे हैं. ऐसे में आज दोनों ही टीमों के पास आगे निकलने का शानदार मौका है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में Dream 11 Team क्या हो सकती है.

Advertisment

GT vs PBKS Dream 11 Team : 

विकेटकीपर: जे शर्मा, साहा, पी सिंह

बल्लेबाज: एस धवन, गिल, एस सुदर्शन

ऑलराउंडर: पांड्या, वी शंकर

गेंदबाज: राशिद खान, ए सिंह, एम शमी

गुजरात संभावित प्लेइंग 11:

रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल.

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11:

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/भानुका राजपक्षे, सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस/कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: आरसीबी की हार पर अनुष्का शर्मा और फैंस हुए उदास, MI के प्रशंसक ने जमकर लिए मजे

पंजाब किंग्स टीम:

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (C), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (WK), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, मोहित राठी, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, विध्वथ कावेरप्पा, गुरनूर बराड़, शिवम सिंह

गुजरात टाइटन्स :

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत , मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद

pbks vs gt dream11 2023 pbks vs gt dream11 prediction today match pbks vs gt dream11 team pbks vs gt dream11 prediction
      
Advertisment