CSK vs SRH : चेन्नई ने मैच किया अपने नाम, हैदराबाद को 7 विकेट से दी मात

CSK vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया.

CSK vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
indian premier league 2023 csk vs srh final innings update in hindi

indian premier league 2023 csk vs srh final innings update in hindi( Photo Credit : Twitter)

CSK vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया. चेन्नई ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर हैदराबाद टीम ने 134 रन बनाए थे. यानी चेन्नई के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा था. चेन्नई के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. चेन्नई ने मैच तो अपने नाम किया और वो भी आसानी से. टीम ने सात विकेट से हैदराबाद को मात दे दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'

पहले बात करते हैं हैदराबाद की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे हैरी ब्रूक ने 18 रन बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए. तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और चौथे क्रम पर एडेन मार्करम बल्लेबाजी करने आए. जिसमें राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 21 रन निकले और एडेन मार्करम ने 12 रनों का योगदान दिया. एडेन मार्करम की पारी की बदौलत हैदराबाद बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई के लिए आकाश सिंह ने 1 विकेट लिए. जडेजा ने तीन सफलता अपने नाम की. इनके अलावा महीष ने 1 सफलता हासिल की. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से चेन्नई के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं. इसके बाद चेन्नई की बल्लेबाजी शुरु हुई. टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 35 रन बनाए. वहीं डेवोन कॉनवे के बल्ले से 77 रन देखने को मिले. हैदराबाद के गेंदबाज कुछ भी कमाल नहीं कर पाए. मयंक ही दो सफलता अपने नाम करने में सफल रहे.

चेन्नई सुपर किंग्स-11 : 

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.

सनराइजर्स हैदराबाद -11 : 

हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...

चेन्नई सुपर किंग्स टीम:

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, भगत वर्मा, निशांत सिंधु

सनराइजर्स हैदराबाद टीम:

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, विवरांत शर्मा, उमरान मलिक, मयंक डागर, अकील होसेन, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नितीश रेड्डी

Source : Sports Desk

ipl-2023 chennai-super-kings. sunrisers-hyderabad indian premier league indian premier league 2023
      
Advertisment