IPL 2023: Dhoni का आखिरी सपना होगा पूरा या रह जाएगा अधूरा? जानें CSK की कमजोरी और मजबूती

आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई थी. उनके प्रमुख खिलाड़ी दीपक चाहर एडम मिल्ने चोटिल थे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
882306 xwnwhbbtwr 1526703223

CSK Team( Photo Credit : Social Media)

CSK Team IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी पूरी हो गई है. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सामने आ गई है. इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. इसके अलावा सीएसके ने ऑक्शन में काइल जेमिसन और अजिंक्य रहाणे को भी टीम में शामिल किया है. ऐसे में हम बताएंगे इन खिलाड़ियों के आने से सीएसके की टीम कितनी कमजोर और कितनी मजबूत हुई है.

Advertisment

CSK की बल्लेबाजी हुई मजबूत

आईपीएल ऑक्शन के बाद सीएसके की बल्लेबाजी काफी दमदार दिखाई दे रही है. टीम टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रायडू, रहाणे जैसे विस्फोटक बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे. वहीं मिडिल ऑर्डर का जिम्मा बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी, मोइल अली, रवींद्र जडेजा जैसे संभालेंगे. सीएसके की बल्लेबाजी ऑर्डर को देखें तो यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी के आते ही धोनी की परेशानी बढ़ी, अब क्या करेंगे!

गेंदबाजी में दिख रही है कमजोरी

आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई थी. उनके प्रमुख खिलाड़ी दीपक चाहर एडम मिल्ने चोटिल थे. दोनों गेंदबाज पूरे सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए. दीपक चाहर इस बार भी चोटिल हैं. अगर वह चोट से उबरते हैं पता नहीं पूरा सीजन खेल पाएंगे या नहीं. हालांकि टीम में बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और मोईन अली जैसे आलराउंडर्स मौजूद हैं जो जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी कमाल कर सकते हैं. पर इस टीम में अभी भी तेज और अनुभवी गेंदबाजों की कमी खेली जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन खिलाड़ियों के आने से दिल्ली हुई मजबूत, ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती है पूरी टीम

नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे.

HIGHLIGHTS

  • CSK ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा
  • CSK ने जेमिसन-अजिंक्य रहाणे को भी किया शामिल
  • धोनी का आखिरी हो सकता है यह आईपीएल सीजन
ipl 2023 all team players list MS Dhoni यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 mayank agar MS Dhoni IPL 2023 Ben Stokes in CSK Ipl 2023 Most Expensive Player list indian premier league 2023 IPL Auction 2023 Rishabh Pant ipl auction 2023 players list with price
      
Advertisment