logo-image

IPL 2023: टी20 वर्ल्ड कप के बाद बज जाएगा आईपीएल का बिगुल, आया बड़ा अपडेट

ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट के महाकुंभ में देशी और विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेकर फैंस को आनंदित करेंगे. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ. इस बार ऑक्शन होगा. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2023 को लेकर क्या अपडेट आया है.

Updated on: 23 Sep 2022, 06:53 PM

नई दिल्ली:

इस वक्त क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप पर नजर बनाए हुए हैं. सभी देश टी20 वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच आईपीएल 2023 को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल 2023 का बिगुल बज जाएगा. ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट के महाकुंभ में देशी और विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेकर फैंस को आनंदित करेंगे. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ. इस बार ऑक्शन होगा. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2023 को लेकर क्या अपडेट आया है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद यानि की दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ऑक्शन करवा सकता है. रिपोर्ट से समझा जा सकता है कि 16 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन हो सकता है. बड़ी बात यह है कि आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों का पर्स 95 करोड़ का रहेगा. इस बार यदि कोई खिलाड़ी छूट जाता है तो टीम के पर्स में रकम बढ़ जाएगी. सिंपल ऑक्शन होने के बाद भी इस बार पिछली बार की तुलना में सभी टीमों 5 करोड़ ज्यादा रहेगा. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: आ गया टीम इंडिया का शेर, अब जीतने से कोई नहीं रोक सकता!

आईपीएल 2022 के लिए जब मेगा ऑक्शन हुआ था तो सभी टीमों के पर्स की लिमिट 90 करोड़ रुपए थी. ऐसे में जब आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर में जब सिंपल ऑक्शन होगा तो सभी टीमों की पर्स लिमिट 95 करोड़ रहेगी. इस स्थिति में देखना यह दिलचस्प होगा कि टीमें आईपीएल 2023 के लिए होने वाले ऑक्शन में किस तरह से पैसे खर्च करती हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी की खलेगी कमी, टीम से बाहर करना पड़ा भारी!

बड़ी बात यह है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2023 का आयोजन पुराने तरीके से किया जाएगा. यानि कि सभी टीमों के होम ग्राउंड में मैच होंगे. आईपीएल 2023 में जैसे कोरोना महामारी से पहले हर टीम के होग ग्राउंड पर मैच होते थे, वैसाही अब आईपीएल 2023 में भी होगा. आईपीएल 2023 में ही महिला आईपीएल का भी आयोजन हो सकता है. जिसकी तैयारी में बीसीसीआई पूरी तरह सरे जुट गया है.