IPL 2022:भारत में ही होगा आईपीएल, मैदान पर नहीं होंगे दर्शक

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भी यूएई में ही हुआ था. लेकिन आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में होगा.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Wankhede Stadium

Wankhede Stadium ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तैयारी तेज हो गई है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन की समींकरण सेट करने में जुट गई हैं. लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2022 का आयोजन भारत (India) में ही होगा. लेकिन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खतरे को देखते हुए मैदान पर दर्शकों के आने की इजाजत नहीं होगी. आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई (UAE) की सरजमीं पर हुआ था. जबकि आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भी यूएई में ही हुआ था. लेकिन आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में होगा. 

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई से बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही कराए जाने की पुष्टि की है. सूत्रों ने आगे बताया कि आईपीएल का आयोजन सिर्फ मुंबई (Mumbai) में होगा. मुंबई के वानखेड़े (Wankhede), क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (Cricket Club of India) और डीवाआई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में मैच खेले जाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो मुंबई के पड़ोस में पुणे में आईपीएल के मैच आयोजित होंगे.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 19 देशों के खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. अफगानिस्तान के 20 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऑस्ट्रेलिया के 59 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बांग्लादेश के 9 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इंग्लैंड के 30 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आयरलैंड और ओमान के 3 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. न्यूजीलैंड के 29 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. दक्षिण अफ्रीका के 48 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. श्रीलंका के 36 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वेस्टइंडीज के 41 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिम्बावे को 2 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. 

यह भी पढ़ें: डेविड वार्नर फिल्म पुष्पा के हुए दीवाने,अल्लू अर्जुन ने किया कमेंट

वहीं भूटान, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई के एक खिलाड़ी पर बोली लगेगी. नामिबिया के 5 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नेपाल के 15 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और यूएसए के 14 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. 

मैदान पर नहीं दिखेंगे दर्शक IPL 2022 News उप-चुनाव-2022 ipl-2022
      
Advertisment