/newsnation/media/media_files/2025/05/09/qBTyMMHEFzjcySpkZ7R0.jpg)
indian players returning home after ipl 2025 suspension can foreign players also return to their country Photograph: (social media)
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है. बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है और अगला फैसला परिस्थितियों को देखकर लिया जाएगा. इस बीच अब भारतीय क्रिकेटर्स अपने-अपने घर लौटने लगे हैं. तो सवाल उठता है कि क्या विदेशी खिलाड़ी भी इस एक हफ्ते के लिए अपने घर लौटेंगे या फिर भारत में ही रहेंगे? आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
घर लौटने लगे भारतीय क्रिकेटर्स
IPL 2025 को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने स्टोरी शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वह घर लौट रहे हैं. यानि लीग के सस्पेंड होने के बाद CSK प्लेयर्स घर लौट रहे हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें, तो टीमों में शामिल भारतीय खिलाड़ी अपनेअपने घर लौट रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच के रद्द होने के बाद वंदे भारत ट्रेन से सभी खिलाड़ियों को दिल्ली भेजा गया.
CSK Players have started returning to Home after IPL being suspended for 1 week. 💛 pic.twitter.com/N6LxhRB5OX
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2025
विदेशी खिलाड़ी क्या लौटेंगे अपने देश?
भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सस्पेंड हुए आईपीएल 2025 के बीच अब सोशल मीडिया पर फैंस ये जानना चाहते हैं कि कैश रिच लीग में हिस्सा लेने आए विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट जाएंगे?
रिपोर्ट्स की मानें, तो गुरुवार को जब PBKS vs DC मैच को रद्द किया गया, तो इन परिस्थितियों को देखकर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौटने की इच्छा जताने लगे. हालांकि, अब तक इस मामले पर कोई अपडेट नहीं आई है कि ये खिलाड़ी अपने देश लौटेंगे या फिर भारत में ही रहेंगे. मगर, अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ी भारत में ही ठहरेंगे, क्योंकि यहां कोई चिंता की स्थिति नहीं है और वह सुरक्षित भी रहेंगे.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत से दोस्ती बनी रहे इसलिए, इस मुस्लिम देश ने पाकिस्तान को दिया झटका