IND vs WI: पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें

दोनों टीमों के बीच मुकाबला कल शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा. दोनों टीमें ये मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला कल शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा. दोनों टीमें ये मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
India vs West Indies

India vs West Indies ( Photo Credit : File Photo)

वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेने उतरेगी. भारतीय टीम वनडे सीरीज का लय बरकरार रखते हुए टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी. लेकिन मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि मुकाबला कल शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा. दोनों टीमें ये मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स लाइव पर देख सकते हैं. इसके साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के माध्यम से मोबाइल पर देख सकते हैं. 

दोनों देशों के बीच टी20 के 17 मुकाबले खेले गए हैं. भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज को 6 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. वहीं 1 मैच का टाई रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : बाप रे बाप...मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को हुआ 8 करोड़ का नुकसान

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई.

वेस्टइंडीज टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल.

Virat Kohli Rohit Sharma India vs West Indies India vs West Indies t20
      
Advertisment