ind vs sa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था भारत ने पहली टी-20, मैन ऑफ द मैच बना था ये खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच टी-20 मैच खेलने हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
ind vs sa

ind vs sa( Photo Credit : google search)

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज 9 जून से शुरू होने वाली है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 से 19 जून के बीच पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमों में से कौन सी मजबूत है और कौन सी कमजोर, इस बात का कयास तमाम क्रिकेट प्रेमी लगा रहे हैं. टी-20 की बात करें तो भारत का दक्षिण अफ्रीका से एक खास रिश्ता है. भारत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें : इस चीज में सुधार करें अर्जुन तेंदुलकर तो टीम में मिलेगी जगह

साल 2006-07 में भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी. उस समय भारत ने एक टी-20 मैच भी दक्षिण अफ्रीका से खेला था. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की थी. यह मैच भारत ने छह विकेट से जीत लिया था. इस टी-20 सीरीज में एक ही मैच हुआ था और इस तरह भारत ने मैच जीतकर पूरी सीरीज जीत ली थी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर कुल 126 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर सिर्फ एक बॉल शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. 

खास बात ये है कि इस मैच में मैन ऑफ द मैच बन थे भारतीय विकेट कीपर दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 28 बॉल पर 31 रन बनाए थे और अंत तक नाबाद रहे थे. हाल ही में आईपीएल में भी दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की और उनकी भारतीय टीम में वापसी की संभावना जताई जा रही थी और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है. अब देखने वाली बात  होगी कि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं. 

South Africa News ind vs sa Updates india-vs-south-africa ind-vs-sa
      
Advertisment