/newsnation/media/media_files/2025/05/31/fWDgiJs24mfHJ470YncM.jpg)
IPL 2025: RCB 17 साल के सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं, विराट कोहली के अलावा ये खिलाड़ी करेंगे तय (Image Source- Social Media )
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब अपनी पहली आईपीएल खिताब जितने से सिर्फ एक कदम दूर है. RCB आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. अब उसे पहली ट्रॉफी का इंतजार है. ऐसे में आरसीबी को ये खिताब जितना है तो उसके 3 स्टार खिलाड़ी को दमदार प्रदर्शन करना होगा. अगर ये खिलाड़ी फ्लॉप रहते हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ जाएगी.
विराट कोहली को करना होगा पूरा अनुभव इस्तेमाल
आईपीएल 2025 में अब तक विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया है. ओपनिंग करते हुए इस सीजन विराट कोहली ने 14 मैचों में खेलते हुए 614 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने इस सीजन 55.82 की औसत और 146.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अब RCB को 17 साल के सूखे को खत्म करना है तो फाइनल में विराट कोहली को एक दमदार पारी खेलनी होगी.
फिल सॉल्ट को खेलनी होगी तूफानी पारी
RCB के ओपनर फिल साल्ट ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई बार विराट कोहली के साथ मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शानदार शुरुआत दिलाई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वलीफायर-1 में भी साल्ट ने शानदार फिफ्टी जड़ा था. अब तक आईपीएल 2025 में फिल सॉल्ट ने 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 387 रन जड़े हैं, जिसमें 4 फिफ्टी शामिल है. इस सीजन साल्ट का बेस्ट स्कोर 65 रन रहा है. ऐसे में फाइनल में एक बार फिर सॉल्ट से उनकी टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी.
जोश हेजलवुड को करनी होगी दमदार गेंदबाजी
जोश हेजलवुड ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. उन्होंने पावरप्ले और डेथ के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और विकेट निकाला. IPL 2025 में जोश हेजलुड अब तक 21 विकेट हासिल कर चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. क्वालीफायर मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर पंजाब किंग्स की बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था. अब आईपीएल 2025 के फाइनल में भी हेजलवुड से RCB को इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बारिश की वजह से रद्द हुआ PBKS vs MI का क्वालीफायर-2, तो सीधे फाइनल में ये टीम करेगी एंट्री