/newsnation/media/media_files/2025/05/06/yZa5R0Wa350g7t3xH0ax.jpg)
if mi vs gt match washout due to rain the which team get benefit Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हाईवोल्टेज मैच होने वाला है. ये मैच मंगलवार की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. मगर, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. अब सवाल ये है कि यदि बारिश हुई और मैच धुल गया, तो इसका फायदा गुजरात को मिलेगा या फिर मुंबई को.
मुंबई में बारिश की है संभावना
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला मुंबई में होने वाला है. मगर, मुंबई का मौसम मैच का मजा खराब कर सकता है. रविवार की रात मुंबई में 80% बारिश की संभावना है, जो इस मैच को वॉशआउट करा सकती है. तापमान 30 से 27 डिग्री तक रह सकता है. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 73% तक रहने की उम्मीद है.
किसे मिलेगा फायदा?
प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस दोनों के पास ही 14-14 अंक हैं. मुंबई तीसरे और गुजरात चौथे पायदान पर है. अब ये मैच अगर वॉशआउट होता है, तो गुजरात की टीम के 15 प्वॉइंट हो जाएंगे और वो अपनी जगह पर बनी रहेगी. वहीं, मुंबई भी 14 अंक के साथ अपने स्थान पर ही रहेगी. मगर, मुंबई के पास सिर्फ 2 ही लीग मैच बचेंगे, जबकि गुजरात के पास फिर 3 लीग मैच बचेंगे, जो उसके लिए फायदेमंद हो सकता है.
11 मैच खेलने के बाद मुंबई 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि 10 मैचों में 14 अंक हासिल कर गुजरात चौथे नंबर पर है. ऐसे में बारिश के चलते MI vs GT मैच रद्द होने पर किसी भी टीम को कुछ खास फायदा नहीं होगा और दोनों ही टीमें अपने-अपने स्थान पर बनी रहेंगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs GT मैच में विराट कोहली से ऑरेन्ज कैप छीन सकता है 23 साल का खिलाड़ी, बस इतने ही रन है दूर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 गलत फैसलों ने बिगाड़ दिया राजस्थान रॉयल्स का खेल, वरना जीत सकती थी ट्रॉफी