IPL 2025: MI vs GT मैच में विराट कोहली से ऑरेन्ज कैप छीन सकता है 23 साल का खिलाड़ी, बस इतने ही रन है दूर

IPL 2025 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है और ऑरेन्ज कैप उनके पास है. मगर, MI vs GT मैच में 23 साल का खिलाड़ी उनसे आगे निकल सकता है.

IPL 2025 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है और ऑरेन्ज कैप उनके पास है. मगर, MI vs GT मैच में 23 साल का खिलाड़ी उनसे आगे निकल सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
23 year old sai sudharsan can win Orange Cap from Virat Kohli in MI vs GT match, only so many runs are away

23 year old sai sudharsan can win Orange Cap from Virat Kohli in MI vs GT match, only so many runs are away Photograph: (social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब रोमांचक मोड़ पर है, जहां हर मैच प्लेऑफ की नजर से काफी अहम है. इस सीजन ऑरेन्ज कैप की रेस भी काफी दिलचस्प लग रही है. लगभग हर मैच में इसके दावेदार बदलते रहते हैं. फिलहाल तो ऑरेन्ज कैप विराट कोहली के पास है, लेकिन MI vs GT के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान ऑरेन्ज कैप कोहली से छिन सकती है.

Advertisment

विराट कोहली के पास है ऑरेन्ज कैप

पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 33 गेंद पर 62 रन की पारी खेली और ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ली थी. IPL 2025 में कोहली ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63.13 के औसत और 143.47 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेन्ज कैप उन्ही के पास है.

साई सुदर्शन निकल सकते हैं आगे

विराट कोहली ने इस सीजन 505 रन बनाए हैं, वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन का नाम है, जिन्होंने IPL 2025 में 50.40 के औसत और 154.13 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं. ऐसे में 6 मई MI vs GT के बीच खेले जाने वाले मैच में सुदर्शन सिर्फ 2 रन बनाते ही विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे और ऑरेन्ज कैप उनके सिर पर सज जाएगी.

7 खिलाड़ियों ने बनाए हैं 400 से ज्यादा रन

IPL 2025 के 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं. विराट कोहली और साई सुदर्शन 500 प्लस रन बनाने वाले 2 बल्लेबाज हैं. जबकि, 7 बल्लेबाज ऐसे हैं, जो 400 प्लस रन बना चुके हैं. लिस्ट में सूर्यकुमार यादव (475), यशस्वी जायसवाल (473), जोस बटलर (470), शुभमन गिल (465), प्रभसिमरन सिंह (437), निकोलस पूरन (410), श्रेयस अय्यर (405) रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: अवनीत कौर मामले पर दिल्ली पुलिस ने किया ऐसा पोस्ट, पढ़कर हंसी रोकना होगा मुश्किल

Virat Kohli IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi sai sudarshan mi vs gt Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment