/newsnation/media/media_files/2025/05/05/uilzA4AX5szWP0tPT40L.jpg)
Delhi Capitals in IPL 2025 (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन SRH की टीम अब तक 10 में से सिर्फ 3 मैच जीती है. ऐसा में हैदराबाद का प्लेऑफ से बाहर होना तय है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 10 में से 6 में जीत हासिल किया है. ऐसे में आज DC SRH को हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करना चाहगी. DC के जीत को उनके 5 खिलाड़ी तय कर सकते हैं.
फाफ डुप्लेसिस को दिलाने होगी अच्छी शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मैच में फाफ डुप्लेसिस ने शानदार 62 रनों की पारी खेली थी. IPL 2025 उनका दूसरा अर्धशतक था. फाफ का लय में आना दिल्ली कैपिटल्स के लिए सुकून वाली बात है, क्योंकि फाफ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाते हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज के मैच में फाफ डुप्लेसिस DC को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं तो फिर SRH के लिए जीत आसान नहीं होगा.
केएल राहुल को बनाने होंगे तेजी से रन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल को एक बड़ी पारी खेलनी होगी. इतना ही नहीं राहुल को तेजी से भी रन बनाने होंगे. SRH के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो DC को एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.
मिचेल स्टार्क को लेने होंगे होगी शुरू के विकेट
IPL 2025 में मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ने अब तक आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. अब SRH के खिलाफ मैच में भी स्टार्क को शुरुआती विकेट लेने होंगे. वो अपने साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर देती हैं तो SRH की टीम दवाब में आ जाएगी. इसके अलावा अभिषेक शर्मा को भी जल्दी आउट करना होगा.
कुलदीप यादव को दिखाना होगा स्पिन का जादू
कुलदीप यादव को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज के सामने अपने स्पिन का कमाल दिखाना होगा. कुलदीप इस मैच में हेनरिक क्लासेन के अलावा अगर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का भी विकेट जल्दी लेने में कामयाब हो जाते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत तय है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी को अपने पास रख लेती कोलकाता नाइट राइडर्स तो प्लेऑफ की दिला देता टिकट, अब बाहर होना तय
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की लोकप्रियता के आगे हर टीम है फीकी, आईपीएल 2025 में मिले 4 सबूत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us