IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. वहीं, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. मुंबई का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.
आखिर क्यों लगा हार्दिक पांड्या पर बैन?
दरअसल, आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पर तीन बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा था. आईपीएल के नियमों के मुताबिक, पहली गलती पर कप्तान को 12 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ता है. दूसरी बार यह गलती होने पर कप्तान और प्लेइंग-11 के सभी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है.
तीसरी बार होने पर कप्तान को 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का बैन झेलना पड़ता है. आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था. इसी वजह से हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा और अब वह आईपीएल 2025 के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
IPL 2015 में मुंबई से की थी शुरुआत, गुजरात को बना चुके हैं चैंपियन
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. 2021 तक वह टीम का अहम हिस्सा रहे, लेकिन 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस की कप्तानी सौंपी गई. अपनी अगुआई में उन्होंने पहले ही सीजन में गुजरात को चैंपियन बना दिया. 2023 में भी उनकी टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार गई.
इसके बाद, 2024 में हार्दिक की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई और उन्हें फिर से कप्तान बना दिया गया. हालांकि, इस फैसले पर मुंबई के फैंस ने नाराजगी जताई और रोहित शर्मा को हटाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ.
मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें बढ़ीं
मुंबई इंडियंस पहले ही जसप्रीत बुमराह की चोट से जूझ रही है और अब हार्दिक पांड्या के बैन से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. 23 मार्च को जब टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी, तो नए कप्तान को लीड करना होगा. हालांकि, हार्दिक पांड्या दूसरे मैच से वापसी करेंगे.
अब देखना होगा कि मुंबई इंडियंस पहले मैच में हार्दिक पांड्या के बिना कैसा प्रदर्शन करती है और कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक
ये भी पढ़ें- भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले KL Rahul ने बढ़ा दी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, IPL 2025 की शुरुआत से पहले DC ले सकती है ये फैसला