/newsnation/media/media_files/2025/01/05/jhCVY8fFcdm7VM5XPDFu.jpg)
IPL 2025: गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर ने 10 विकेट लेकर मचाई सनसनी (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहे हैं. गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टेस्ट में 10 विकेट लेकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) हैं. ZIM vs AFG के दूसरे टेस्ट में राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की है.
Rashid Khan ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चटकाए 10 विकेट
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो में खेला जा रहा है. इस मैच में राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान 27.3 ओवरों में 94 रन 4 विकेट हासिल किए और जिम्बाब्वे टीम पहली पारी में 243 रनों पर सिमट गई. इसके बाद Rashid Khan ने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए. इस तरह उन्होंने इस मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 205 रन बनाए हैं. इस मैच को जितने के लिए जिम्बाब्वे को अभी भी 73 रनों की जरुरत है. जबकि अफगानिस्तान को 2 विकेट की जरुरत है. राशिद खान अभी भी इस मैच में 12 विकेट हासिल कर सकते हैं.
10 WICKET HAUL FOR RASHID KHAN IN THE SECOND TEST AGAINST ZIMBABWE 🌟 - The GOAT of Afghanistan. 📷 pic.twitter.com/JgvOC1Gxt2
— Possible11 (@Possible11team) January 5, 2025
IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को किया था रिटेन
IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को रिटेन किया था. राशिद एक बेहतरीन स्पिनर हैं और बल्ले से भी लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. उन्होंने आईपीएल में कई बार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है. अब आईपीएल 2025 में भी राशिद Gujarat Titans के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत के बनाए ये 2 अनोखे रिकॉर्ड अभी भी है अटूट, धोनी-रोहित सब रह गए गए पीछे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रेविस हेड-रोहित शर्मा और जोस बटलर नहीं, इस बार पंजाब किंग्स का खूंखार ओपनर गेंदबाजों को बनाएगा निशाना