IND vs ENG: पहले ही ओवर में गिरे भारत के 2 विकेट्स, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के सवालों पर नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बेबी प्रीति जिंटा बनकर खूब बटोरी तारीफ, अब कोई नहीं है इनसे बड़ी हीरोइन, नेट वर्थ में अच्छे-अच्छों को देती हैं टक्कर
बेन स्टोक्स के नाम बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट पूरे करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने
कंबोडिया : भारत की मदद से बने बौद्ध विश्वविद्यालय के आईटी सेंटर से 150 छात्रों ने की डिग्री पूरी
नोएडा में अदाणी मॉडल पर होगा विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण, जीआईएस तकनीक और एससीएडीए सिस्टम से लैस होंगे नए उपकेंद्र
दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम देखना मेरे लिए हैरान करने वाला पल : जो रूट
शी चिनफिंग ने चीन स्थित विदेशों के नए राजदूतों के प्रत्यय-पत्र स्वीकार किए
15वां चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह 9 नवंबर को उद्घाटित होगा

IPL 2025: गुजरात टाइटंस में मोहम्मद शमी की कमी पूरी कर सकता है ये गेंदबाज, SA20 में दिखाया दमदार फॉर्म

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस का एक गेंदबाज एक वक्त शानदार फॉर्म है. ये गेंदबाज SA20 लीग में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस का एक गेंदबाज एक वक्त शानदार फॉर्म है. ये गेंदबाज SA20 लीग में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Mohammed Shami .

Mohammed Shami . Photograph: (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और ग्लेन फिलिप्स जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. वहीं टीम ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज को भी खरीदा जो इस वक्त SA20 लीग में एमआई केपटाउन के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) हैं.

Advertisment

SA20 लीग खेल रहे हैं कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा ने S20 2025 में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए 8 मैचों में सिर्फ 8 विकेट चटकाए हैं. 10 रन देकर 2 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. हालांकि खास बात यह है कि उन्होंने सिर्फ 6.49 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है. बता दें कि एमआई केपटाउन की टीम ने पार्ल रॉयल्स को पहले क्वालीफायर में हराकर SA20 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी बने थे कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा ने SA20 के इसी सीजन में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ पावरप्ले में 2 ओवर लगातार मेडन डाले थे और 2 विकेट भी चटकाए थे. ऐसा करने वाले वो SA20 में पावरप्ले में लगातार 2 ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनका ये प्रदर्शन देख गुजरात टाइटंस की टीम बेहद खुश होगी.

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे कगिसो रबाडा

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में खरीदा. पिछले सीजन IPL 2024 में Kagiso Rabada पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे. रबाडा अपने सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वो बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं. कई मौके पर वो लंबे-लंबे छक्के जड़ते दिखाई दिए हैं. पावरप्ले और डेथ ओवर में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहता है. टीम में मोहम्मद शमी की कमी पूरी कर सकते हैं.

कगिसो रबाडा आईपीएल के 80 मैचों में 117 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान उनका 21.97 की औसत और 8.48 का इकोनॉमी रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन Gujarat Titans के लिए कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  David Miller: डेविड मिलर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  Pat Cummins: पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल, इन 2 खिलाड़ियों में किसी 1 को मौका दे सकती है ऑस्ट्रेलिया

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Gujarat Titans Kagiso Rabada SA20
      
Advertisment