/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/15/player-02-76.jpg)
Gujarat Taitans ( Photo Credit : Still Image )
आईपीएल (IPL 2022) का मैच शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं और लेकिन मुकाबले के दौरान होश उड़ा देने वाले नजारे बंद होने का नाम ही नहीं ले रहे. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कल के मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. जिसके बाद से हार्दिक पांड्या से सभी फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने कल के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 37 रनों से मात दी है. इसके बाद से हार्दिक पांड्या की टीम एकदम टॉप पर चल रही है. गुजरात टाइटंस ने लगातार पांच मुकाबले खेल लिए है और इन पांच मुकाबलों में गुजरात ने चार मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं.
पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर शामिल हो गई है. अब गुजरात को बस अपनी इस पोजीशन को बनाए रखने की जरुरत है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात का यह कमाल का प्रदर्शन देख सभी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार पारी से सभी के मुंह पर करारा तमचा जड़ दिया है. जिसके बाद से अब उनको लोगों ने ट्रोल करना बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें : मैदान पर इंची टेप लेकर भागते दिखे हार्दिक पांड्या, लेकिन क्यों?
नवंबर 2021 से हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे जिसके लिए उनको काफि लोगों ने खूब ट्रोल किया है. कभी उनके प्रदर्शन को लेकर कभी उनकी चोट को लेकर. हार्दिक पांड्या की इस जोरदार वापसी ने सभी के मुंह पर ताला लगा दिया है और अब हार्दिक पंड्या को लेकर भारतीय टीम के कप्तान बनने की भी उम्मीदें लोगों के मन में जगने लग गई है.