/newsnation/media/media_files/2025/05/02/5eogXoYbdSz5pBBTRqf0.jpg)
gt vs srh dream11 prediction gujarat titans win toss opt ball first today match playing 11 Photograph: (social media)
IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, मेजबान शुभमन गिल की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
GT ने किया एक बदलाव
टॉस पर शुभमन गिल ने बताया कि वह प्लेइंग-11 में एक बदलाव के साथ उतर रहे हैं. करीम की जगह गेराल्ड कोएत्ज़ी को मौका मिला है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सेम इलेवन के साथ ही उतरी है.
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to field against @gujarat_titans
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
Updates ▶ https://t.co/u5fH4jQrSI#TATAIPL | #GTvSRHpic.twitter.com/IEMnrgyUTA
ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
The two captains are ready in Ahmedabad 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
Who are you backing in this contest?
Updates ▶ https://t.co/u5fH4jQrSI#TATAIPL | #GTvSRH | @gujarat_titans | @SunRiserspic.twitter.com/vndLQyxBMu
इम्पैक्ट प्लेयर्स सब्स्टीट्यूट
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के IPL आंकड़े
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 39 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 और चेजिंग टीम ने 21 मैच जीते हैं. वहीं, दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें, तो GT ने इस मैदान पर अब तक 20 मैच खेले गए हैं,जिसमें 12 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
GT vs SRH Dream11 Prediction
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: साई सुदर्शन
विकेटकीपर: जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, शुभमन गिल और साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा
गेंदबाज: पैट कमिंस, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें:IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगा GT vs SRH मैच