GT vs PBKS: आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. 25 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जो गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है. इस बार GT की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जबकि PBKS की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी. दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी, लेकिन सवाल ये है कि इस मैच में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा? आइए जानते हैं उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जो इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और वो लगातार अच्छी पारियां खेलते आए हैं. खास बात ये है कि अहमदाबाद के मैदान पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. गिल की बल्लेबाजी की खासियत उनकी टाइमिंग और तकनीक है, जिससे वो लम्बी पारी खेलने में माहिर हैं. अगर वो क्रीज पर टिक गए, तो GT के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं और इस मैच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है, जिससे उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का समय मिलेगा. हाल ही में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिससे उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है. अगर वो अपनी लय में आ गए, तो PBKS के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं और GT के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.
जोस बटलर
गुजरात टाइटंस की टीम में इस बार इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर भी शामिल हैं. बटलर का हालिया फॉर्म भले ही कुछ खास ना रहा हो, लेकिन वो एक बड़े खिलाड़ी हैं और बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन करना जानते हैं. अहमदाबाद की पिच पर उन्हें मदद मिल सकती है और अगर उन्होंने शुरुआत में कुछ गेंदें खेल लीं, तो वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की खटिया खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में जोस बटलर भी इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत, शून्य पर ही हो गए आउट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आईपीएल में मसाला डालने की जरूरत नहीं थी', MS Dhoni को पसंद नहीं आया ये नियम