/newsnation/media/media_files/2025/03/24/uUjQExaXh3kq7HOObZdj.jpg)
gt vs pbks pitch report gujarat titans vs punjab kings ahmedabad narendra modi stadium pitch update in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन अपना पहला-पहला मैच खेलने मैदान पर उतरने वाली हैं, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अहमदाबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा अहमदाबाद की पिच का मिजाज?
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. अहमदाबाद के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. यहां गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और शॉट लगाना काफी हद तक आसान हो जाता है. हालांकि, बाउंड्री बड़ी होने की वजह से इस ग्राउंड पर स्पिनर्स विकेट निकालने में सफल रहते हैं. इसके साथ ही स्पिनर्स को पिच से थोड़ी बहुत मदद भी मिलती है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस दौरान अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जो वाकई फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है. दिनभर तेज धूप निकलेगी. तापमान 38 से 23 डिग्री तक रह सकता है. ह्यूमिडिटी 18% तक रह सकती है और हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी.
किसका पलड़ा है भारी?
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए, जिसमें 3 मैच गुजरात ने जीते हैं और 2 मैचों में पंजाब ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड रिकॉर्ड कुछ हद तक GT की ओर झुका हुआ लग रहा है और ये मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाने वाला है, जहां शुभमन गिल एंड कंपनी को फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, 16 खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें:IPL 2025: विराट, रोहित और धोनी, आईपीएल 2025 में किसे मिल रही है कितनी सैलरी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us