IPL 2025: GT vs PBKS मैच में ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11, इन 4-4 ओवरसीज प्लेयर्स के साथ उतर सकते हैं कप्तान

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच होने वाला है. आइए बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच होने वाला है. आइए बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt vs pbks match 4 overseas players who will play in first match

gt vs pbks match 4 overseas players who will play in first match Photograph: (social media)

GT vs PBKS Predicted Playing-11: आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. एक ओर शुभमन गिल की टीम होगी, तो दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS होगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं, जो इस मैच पर मैदान पर उतर सकती हैं.

Advertisment

इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है गुजरात 

IPL 2025 के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान को सोच समझकर 4 विदेशी खिलाड़ी चुनने होंगे. राशिद खान का प्लेइंग-11 में होना तय है. वहीं, उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जोस बटलर, ग्लेन फिलिप्स और कगीसो रबाडा भी अंतिम-11 का हिस्सा हो सकते हैं. इन 4 विदेशी प्लेयर्स के साथ शुभमन पहले मैच में मैदान पर उतर सकते हैं.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में हो सकते हैं ये 4 विदेशी

पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में सबसे मजबूत टीमों में से एक नजर आ रही है. इनके पास चैंपियन कप्तान, विस्फोटक बल्लेबाज और खतरनाक ऑलराउंडर्स की भरमार है, जो अपकमिंग सीजन में उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पंजाब की ओर से पहले मैच की प्लेइंग-11 में मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को येनसन मैदान पर उतर सकते हैं. ये चारों ही विदेशी खिलाड़ी पंजाब के लिए हीरो परफॉर्मेंस दे सकते हैं.

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, कगीसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा (इम्पैक्ट प्लेयर).

पंजाब किंग्स (PBKS): प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को येनसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, नेहाल वढेरा (इम्पैक्ट प्लेयर).

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का कैसा रहेगा मिजाज, जहां खेला जाना है GT vs PBKS मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से पहले ही मैच में CSK से हार गई मुंबई इंडियंस, खुद कप्तान सूर्या ने बताया कारण

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment