/newsnation/media/media_files/2025/05/30/wLKG9eZcv1AZdnACXQp8.jpg)
GT vs MI Eliminator . Photograph: (Image Source- Social Media )
GT vs MI IPL 2025 : आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जीत जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 229 रनों का स्कोर बनाया है. अब गुजरात को जीत के लिए 229 रन बनाने होंगे. मुंबई के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ने 47 रनों का योगदान दिया. GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि सिराज को 1 सफलका मिली
रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने दिलाई मुंबई इंडियंस को दमदार शुरुआत
GT vs MI के इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने उतरे. इन दोनों ओपनर ने गुजरात टाइटंस के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ओपनर के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद एक विस्फोटक पारी खेल जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौटे. बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली.
सूर्या ने खेली विस्फोटक पारी
मुंबई इंडियंस के लिए नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरे. सूर्या ने भी कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन फिर साई किशोर ने सूर्या को पवेलियन भेजा. सूर्यकुमार यादव 20 गेंद पर 33 रन बनाए.
रोहित शर्मा ने खेली 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली
रोहित शर्मा का इस मैच के शुरु में 2 कैच छूटे, लेकिन रोहित की तूफानी पारी नहीं रुकी. रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जनकर धुनाई की, लेकिन फिर रोहित को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. रोहित शर्मा 50 गेंद पर 81 बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए.
हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारी
इसके बाद तिलक वर्मा 11 गेंद पर 25 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. नमन धीर 9 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक पांड्या 9 गेंद पर 22 रनों की तूफानी पारी खेल नाबाद लौटे. इस तरह मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
Ro-𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧𝙝𝙞𝙩 Show 🍿
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Delivered on the big occasion with a magnificent 81(50) 👌
Updates ▶ https://t.co/R4RTzjQfph#TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMile | @ImRo45pic.twitter.com/eUrNCppezI
गुजरात और मुंबई की प्लेइंग 11:
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, जयंत यादव, अरशद खान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में जड़ दिया तिहरा शतक, बने आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अब तक सिर्फ एक टीम क्वालीफायर-1 के बाद जीत पाई है खिताब, पंजाब किंग्स के पास कमाल करने का मौका