GT vs LSG: रिद्धिमान साहा की तूफानी पारी के मुरीद हुए विराट कोहली, तारीफ में कह दी ये बात

रिद्धिमान साहा की इस तूफानी पारी की जमकर सराहना हो रही है. फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी साहा के इस पारी के कायल हो गए हैं.  उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साहा की एक तस्वीर शेयर कर

author-image
Roshni Singh
New Update
ridhiman saha

Wriddhiman Saha( Photo Credit : IPL, Twitter)

GT vs LSG, Wriddhiman Saha, Virat Kohli: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans, Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. साहा ने गुजरात के लिए विस्फोटक पारी खेली. उनके और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई. वह 43 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए

Advertisment

कोहली ने की साहा की तारीफ 

रिद्धिमान साहा की इस तूफानी पारी की जमकर सराहना हो रही है. फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी साहा के इस पारी के कायल हो गए हैं.  उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साहा की एक तस्वीर शेयर कर सराहना की. कोहली ने लिखा, क्या खिलाड़ी है ऋद्धिमान साहा...publive-image

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

इस मुकाबले में साहा ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ वह गुजरात टाइटंस के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.  वहीं इस मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली. हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में 25 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर 12 गेंदों में 21 रनों की धमाकेदार पारी खेल नाबाद रहे. लखनऊ के लिए मोहसिन खान और आवेश खान ने 1-1 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: 'पापा को गर्व होता', स्पेशल मूमेंट पर इमोशनल हुए Hardik Pandya

VIRAT KOHLI on wriddhiman saha Wriddhiman Saha wriddhiman saha vs lsg GT vs LSG Virat Kohli Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants
      
Advertisment