GT vs DC: शतक से चूके जोस बटलर, तेवतिया के कमाल से गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया

GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में गुजरात और दिल्ली के बीच खेला गया. इसमें गुजरात ने जीत हासिल की.

GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में गुजरात और दिल्ली के बीच खेला गया. इसमें गुजरात ने जीत हासिल की.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
GT vs DC:  Gujarat Titans beat Delhi Capitals by 7 wickets Jos Buttler hits unbeaten 97

GT vs DC: शतक से चूके जोस बटलर, तेवतिया के कमाल से गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया (X)

GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में जोस बटलर की दमदार पारी के दम पर जीटी ने मैच जीत लिया. बता दें कि गुजरात को जीत के लिए 204 रन बनाने थे. ये गुजरात की 7वेंं मैच में 5वीं जीत थी. वहीं गुजरात ने पहली बार 200 से उपर रन का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत हासिल की है. 

Advertisment

जोस बटलर की दमदार पारी

204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी को 14 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा. गिल 7 रन बनाकर रन आउट हुए.  लेकिन तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे जोस बटलर ने धमाकेदार 97 रन की नाबाद पारी खेल जीटी को जीत दिलाई. 54 गेंद की अपनी पारी में बटलर ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. वे शतक से जरुर चूक गए लेकिन टीम को जिताए बिना वापस नहीं लौटे. बटलर को साई सुदर्शन 36 और रदरफोर्ड 43 रन का अच्छा साथ मिला. आखिर में 3 गेंद में 11 रन बनाकर राहुल तेवतिया में भी जीत में बड़ी भूमिका निभाई. गुजरात ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.

स्टार्क रहे फेल

डीसी की गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत मिचेल स्टार्क रहे हैं. लेकिन इस मैच में स्टार्क महंगे साबित हुए और डीसी की  हार का कारण बने. स्टार्क ने 3.2 ओवर में बिना विकेट के 49 रन लुटाए. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले

दिल्ली ने बनाए थे 203 रन

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने करुण नायर के 31, अक्षर पटेल के 39, ट्रिस्टन स्टब्स के 31 और केएल राहुल 28 और आशुतोष शर्मा के 37 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे.  गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 6 ओवर का नहीं 14 ओवर का मैच था, विराट कोहली के फ्लॉप शो पर आई दिग्गज की प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज पर गिरी गाज, लगातार 6 असफलता पड़ी भारी, GT vs DC मैच से हुआ आउट

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली की तरह 18वां सीजन खेल रहे इस खिलाड़ी को BCCI ने नहीं दिया कोई सम्मान, यूजर्स ने बताया नाइंसाफी

ये भी पढ़ें-  Most Maiden Over In IPL History: IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप 3 गेंदबाज, प्रवीण कुमार भी हैं लिस्ट का हिस्सा

IPL 2025 indian premier league Jos Buttler GT vs DC इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025
      
Advertisment