IPL 2025: घर पर हुई गुजरात टाइटंस की जमकर पिटाई, CSK ने दिया 231 रनों का टारगेट

IPL 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 231 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt vs csk live update

gt vs csk live update Photograph: (Social media)

IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर CSK ने बैटिंग का फैसला किया. जहां, गुजरात के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए सीएसके ने 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. अब यदि गुजरात को मैच जीतना है, तो CSK के दिए पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करना होगा.

Advertisment

CSK ने दिया 231 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. आयुष म्हात्रे और डेवॉन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. म्हात्रे 17 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हो गए. उर्विल पटेल 19 गेंद पर 37 रन पर पवेलियन लौटे. शिवम दुबे 17 रन बनाकर चलते बने. डेवॉन कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 52 रन की अहम पारी खेली.

वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंद में तूफानी अर्धशतक पूरा किया और वह 23 गेंद पर 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में ब्रेविस ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 247.83 का रहा है. वहीं, रवींद्र जडेजा 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह गुजरात के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं.

GT के गेंदबाजों की हुई पिटाई

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला जा रहा मुकाबला गुजरात टाइटंस के लिए काफी अहम है. इस मैच को यदि GT हार जाती है, तो टॉप-2 में रहने के लिए उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. मगर, चेन्नई के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 231 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर लगा दिया. राशिद खान, मोहम्मद सिराज की सबसे अधिक पिटाई हुई. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने किफायती रहते हुए 2 विकेट निकाले. आर साई किशोर, राशिद खान, शाहरुख खान ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH vs KKR के मैच में इन प्लेयर्स को चुनकर बना सकते हैं ड्रीम11 टीम, ये खिलाड़ी हो सकता है बेस्ट कप्तान

ये भी पढ़ें: GT vs CSK: आयुष म्हात्रे ने फिर खोली गेंदबाजों की कलई, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi cricket news in hindi GT vs CSK आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment