गौतम गंभीर की हो रही है KKR में वापसी? कप्तान नितीश राणा ने दिए संकेत( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल केकेआर में गौतम गंभीर की वापसी की चर्चाएं काफी तेज हो गई है. कप्तान नितीश राणा ने भी संकेत दिए हैं कि गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हो सकती है. इससे पहले गौतम गंभीर ने KKR के मालिक शाहरुख खान से भी मुलाकात की. इन दोनों की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है.
गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की 2011 से 2017 तक कप्तान रहे. उन्होंने अपना कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 में आईपीएल का चैंपियन बनाया. इतना ही नहीं गंभीर की कप्तानी में KKR 5 बार प्लेऑफ में जगह बनाने में भी कामयाब रही.
फिलहाल Gautam Gambhir आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंटस के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े हुए हैं. जस्टिन लैंगर की हेड कोच बनने के बाद से ही ऐसी चर्चा है कि गंभीर और LSG के रास्ते अलग हो सकते हैं. अब शाहरुख खान और गंभीर की मुलाकात ने इस चर्चा को तेज भी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS : भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पहले वनडे से दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
गौतम गंभीर के वापसी के मिले संकेत
Gautam Gambhir ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. गंभीर और शाहरुख (King Khan Shahrukh) को एक साथ देखकर फैन्स काफी खुश हैं और KKR में गंभीर की वापसी को लेकर अपनी प्रतिकियां दे रहें हैं. बता दें कि हाल ही में शाहरुख की नई फिल्म 'जवान' रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. गंभीर ने शाहरुख के साथ जो तस्वीर शेयर की है उसके कैप्शन लिखा, 'शाहरुख सिर्फ बॉलीवुड के नहीं बल्कि दिलों के भी राजा है. जब भी शाहरुख खान से मुलाकात होती है तो बहुत प्यार मिलता है. शाहरुख बेस्ट हैं.'
आईपीएल 2023 में केकेआर की कप्तानी करने वाले नितीश राणा ने भी गौतम गंभीर की वापसी के संकेत दिए. उन्होंने ट्वीट किया, ''शाहरुख और गंभीर अपने फील्ड के किंग हैं. यह घर वापसी के संकेत तो नहीं है? मैं इस बारे में सोच रहा हूं.''