/newsnation/media/media_files/2025/05/05/DyZPvhL1HlLZFIUjvOYp.jpg)
IPL 2025: रोहित शर्मा हैं आईपीएल इतिहास के बेस्ट कैप्टन, एमएस धोनी के खिलाफ बोलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सफल कप्तानों की बात जब भी चलती है तो 2 नाम सबसे पहले लिए जाते हैं. ये नाम एमएस धोनी और रोहित शर्मा के हैं. धोनी ने सीएसके के तो रोहित शर्मा ने एमआई को 5 बार चैंपियन बनाया है. लीग में समान सफलता के बावजूद कई बार पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स के आईपीएल में श्रेष्ठ कप्तान के जवाब के रुप में इन दोनों में से कोई एक नाम होता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्रीकबज पर दिए एक बयान में आईपीएल में धोनी से श्रेष्ठ कप्तान रोहित को माना है.
रोहित हैं बेस्ट आईपीएल कप्तान
भारतीय टीम के लिए खेल चूके पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी आईपीएल 2025 के दौरान क्रीकबज पर बतौर विश्लेषक बैठ रहे हैं. इस दौरान उनसे आईपीएल के श्रेष्ठ कप्तानों में धोनी और रोहित में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिला. तिवारी ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा के साथ जाउंगा.'
Question: Best ever IPL Captain?
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2025
Manoj Tiwary said "It's a toss up between Rohit Sharma & MS Dhoni but I would go with Rohit Sharma". [Cricbuzz] pic.twitter.com/ftkUEN3WQL
धोनी के रहे हैं आलोचक
मनोज तिवारी एमएस धोनी के आलोचक रहे हैं. तिवारी कई सार्वजनिक मंचों पर ये कह चुके हैं कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर धोनी की वजह से लंबा नहीं चल सका. शतक लगाने के बाद भी उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया और फिर मौका नहीं दिया गया. उस समय धोनी ही कप्तान थे. इसके अलावा मनोज गौतम गंभीर से विवाद को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.
ऐसा रहा है करियर
मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी 20 मैच खेले हैं. 12 वनडे पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 287 रन बनाए हैं. वहीं एकमात्र टी 20 पारी में उनके बल्ले से 15 रन आए थे. 98 आईपीएल मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से 1695 रन उनके नाम हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की लोकप्रियता के आगे हर टीम है फीकी, आईपीएल 2025 में मिले 4 सबूत
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को इस शख्स ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस को समझ आ गई है रोहित शर्मा की अहमियत, हेड कोच महेला जयवर्धने ने की जमकर तारीफ