Advertisment

IPL 2022 : पहला मैच कौन जीतेगा, 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर खेला दांव

IPL 2022 : पोल में 7000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें सभी की पसंद बने महेंद्र सिंह धोनी. धोनी की टीम को 72 फ़ीसदी वोट मिले.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
fans want dhoni will win in ipl 2022 first match csk vs kkr

fans want dhoni will win in ipl 2022 first match csk vs kkr ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के मुकाबले के साथ होगी. फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए NN स्पोर्ट्स की टीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्युनिटी पोल कराया. जिसमें यह पूछा कि पहला मैच कौन सी टीम जीत सकती है. पोल में तीन ऑप्शन दिए गए. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स, दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स और तीसरा था कुछ कह नहीं सकते. अब इस पोल का क्या रिजल्ट हुआ बताते हैं आपको.

publive-image

पोल में 7000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें सभी की पसंद बने महेंद्र सिंह धोनी. धोनी की टीम को 72 फ़ीसदी वोट मिले. वही केकेआर की बात करें तो केकेआर को 22 फीसदी वोट मिले. इससे आप पता कर सकते हैं कि फैंस चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के लिए कितनी दुआएं कर रहे हैं.

IPL 2022 : मिल गया धोनी को रैना का विकल्प, ये हो सकती है प्लेइंग 11

पोल से एक बात तो साफ हो गई कि चेन्नई सुपर किंग्स का सफर 2008 से शुरू हुआ था जो अभी तक कायम है और उनकी सफलता के साथ साथ फैंस का प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. यही जलवा महेंद्र सिंह धोनी का है.

Source : Shubham Upadhyay

kkr ipl ahmedabad team Shreyas Iyer in IPL csk ipl-updates MS Dhoni ipl-team ipl-2022 CSK vs KKR
Advertisment
Advertisment
Advertisment