/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/18/faf-du-55.jpg)
faf du plessis catch video viral( Photo Credit : Social Media)
VIDEO : चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मगर, इस मैच के दौरान फाफ डु प्लेसिस के एक कैच ने सभी को दंग कर दिया. डु प्लेसिस ने अजिंक्य रहाणे को आउट करने के लिए एक हैरान करने वाला कैच लपका. इस कैच को देखने पर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे... कि कब बॉल आई और कब फाफ ने लपक ली...
डु प्लेसिस ने लपका कमाल का कैच
अजिंक्य रहाणे को भले ही तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया हो, लेकिन इस विकेट का पूरा क्रेडिट आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को जाता है. फर्ग्यूसन ने स्लोवर गेंद फेंकी, जिसे अजिंक्य रहाणे ने आगे बढ़ते हुए मारा, जो कवर्स पर खड़े फाफ डु प्लेसिस ने हवा में उड़कर लपक ली और रहाणे को 33 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
39-YEAR-OLD FAF DU PLESSIS TOOK ONE OF THE GREATEST CATCHES EVER 🫡🔥 pic.twitter.com/EgwFhetg1p
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2024
डु प्लेसिस ने जिस अंदाज में इस कैच को उड़कर लपका, उसने सभी को हैरान कर दिया है. हर तरफ अब उनके कैच ही चर्चा हो रही है. अगर आपने इस कैच को मैच के दौरान मिस कर दिया है, तो कोई बात नहीं, यहां आप उसका वीडियो देख सकते हैं. कैसे RCB vs CSK मैच में दिखा उड़ता फाफ...
RCB ने प्लेऑफ में बनाई जगह
𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗲𝗻𝗴𝗮𝗹𝘂𝗿𝘂 seal the final spot for #TATAIPL 2024 Playoffs ❤️
What a turnaround 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweetspic.twitter.com/yHS7xnEn8x
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
भले ही इस सीजन में आरसीबी की शुरुआत अच्छी ना रही हो, लेकिन फ्रेंचाइजी ने कमाल की वापसी की है और लगातार 6वां मैच जीतकर प्लेऑफ की टिकट कटाई है. आरसीबी को ये मैच कम से कम 18 रन से जीतना था और उसने 27 रन से मैच को जीता और प्लेऑफ में पहुंच गई. बताते चलें, अब कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के बीच आईपीएल 2024 में खिताब की जंग रहेगी. देखने वाली बात होगी कि इस सीजन कौन सी टीम ट्रॉफी घर लेकर जाती है.
ये भी पढ़ें : RCB vs CSK : चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची बेंगलुरु, 27 रन से जीता आखिरी लीग मैच
Source : Sports Desk