/newsnation/media/media_files/2025/05/09/gUqb0DxSyU1wgukycrJP.jpg)
IPL 2025 के आयोजन के लिए इस बड़े देश ने BCCI को दिया ऑफर, पाकिस्तान की PSL को यूएई ने ठुकराया (X)
IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर दोनों देशों के खेल पर भी पड़ रहा है. 8 मई को दोनों देशों के बीच हुए हमलों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईपीएल 2025 को स्थगित करना पड़ा तो वहीं पाकिस्तान भी अपना पीएसएल पाकिस्तान में कराने में असमर्थ है. बीसीसीआई के लिए सुखद ये है कि आईपीएल के सफल आयोजन के लिए उसे बिना मांगे ही वेन्यू के ऑफर मिल रहे हैं वहीं पीसीबी को उसके पीएसएल के लिए मांगने पर भी वेन्यू नहीं मिल रही है.
ये देश चाहता है आईपीएल का आयोजन
बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच आईपीएल 2025 का आयोजन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. एक सप्ताह के बाद ही बोर्ड सीजन के बचे हुए मैचों के आयोजन और आयोजन स्थल पर फैसला करेगा. लेकिन बोर्ड को बिना मांगे ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बड़ा ऑफर मिला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है और बीसीसीआई को इसके लिए प्रस्ताव दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी बीसीसीआई से आईपीएल को इंग्लैंड में कराने की सलाह दे चुके हैं.
🚨 IPL IN ENGLAND 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2025
England Cricket Board has offered BCCI a possible arrange to complete the IPL 2025 in England. [The Cricketer] pic.twitter.com/us6xY2mHay
पाकिस्तान के अनुरोध को UAE ने ठुकराया
पाकिस्तान ने भी पीएसएल 2025 का आयोजन अपने देश में टाल दिया है. पीसीबी सीजन के बचे हुए मैच दुबई में कराना चाहती थी और इसके लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है.
🚨 NO PSL IN UAE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2025
A Source close to ECB indicated that the board is unlikely to approve the hosting of PSL in UAE with rising tensions between India & Pakistan. [ANI] pic.twitter.com/40Ytyvj8xk
क्या हो सकता है अगला कदम?
बीसीसीआई ने फिलहाल किसी भी दूसरे क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के आयोजन के लिए संपर्क नहीं साधा है. इसलिए एक सप्ताह बाद ही बोर्ड द्वारा दी जाने वाली जानकारी से ये पता चल पाएगा कि सीजन के बाकी मैच कहां होंगे और कब होंगे.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: 'हम सबको सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया' हार्दिक पांड्या ने भारतीय सेना के जवानों को किया सैल्यूट
ये भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: IPL के बाद नीरज चोपड़ा का ड्रीम इवेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पाकिस्तान से तनाव बना वजह