/newsnation/media/media_files/2025/05/09/YhUFj2THkcn7xXr2krAi.jpg)
Indian army: पाकिस्तानी ड्रोन अटैक को भारतीय सेना ने ऐसे रोका जैसे राहुल द्रविड़ ने शोएब अख्तर की गेंद, देखें वायरल वीडियो (X)
Indian army: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले का जवाब भारत ने जोरदार तरीके से दिया है. भारतीय सेना ने 7 मई को किए ड्रोन हमले में पाकिस्तान स्थित 9 आंतकी ठिकाने नष्ट कर दिए थे. हालांकि इस हमले भारत ने इस बात का पूरा ख्याल रखा था कि किसी आम इंसान को कोई नुकसान न हो. लेकिन आतंकियों पर हमले को पाकिस्तान ने खुद पर हमला माना और 8 मई को भारत के जम्मू, पठानकोट जैसे शहरों पर ड्रोन अटैक किया जिसे भारतीय सेना (Indian army) ने विफल कर दिया.
भारतीय सेना के सामने फुस्स पाकिस्तानी ड्रोन
भारत से बदला लेने के इरादे से पाकिस्तान ने 8 मई को जम्मू और पठानकोट जैसे शहरों पर अटैक किया. लेकिन पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए अधिकांश ड्रोन को भारतीय सेना ने विफल कर दिया. पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने ऐसे डिफ्यूज किया जैसे कोई बच्चों का खेल हो. पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सेना के सामने बिल्कुल निष्क्रिय और असहाय साबित हुई. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर का वीडियो वायरल
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन अटैक को विफल करने के बाद सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो टेस्ट मैच का है. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब दूर से रनअप लेकर आते हैं और तेज रफ्तार में गेंद फेंकते हैं. राहुल द्रविड़ बड़े आराम से उस गेंद को रोक देते हैं. यूजर्स का कहना है कि राहुल द्रविड़ ने जिस तरह अख्तर की गेंद को रोका था. भारतीय सेना ने ठीक उसी तरह पाकिस्तानी ड्रोन को फेल कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Pakistan tried to attack with drone and missiles but S-400 defended well pic.twitter.com/SDcGoC5ShV
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) May 8, 2025
IPL और PSL भी प्रभावित
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई की वजह से दोनों देशों की टी 20 लीग भी प्रभावित हुई है. इंडियन प्रीमियर लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं पीसीबी ने पीएसएल के बाकी मैच यूएई में कराने का फैसला लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई ने अपने यहां पीएसएल कराने के पीसीबी से अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 'तुम्हारी खुशी के लिए भारत से जंग नहीं लड़ेंगे', IPL 2025 पर भिड़ गए पाकिस्तानी पत्रकार, देखें वीडियो