IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 44वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. कोलकाता में हुई बारिश के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा, जिसके बाद पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर टॉप-4 में शामिल हो गई. मगर, क्या आपको मालूम है कि इस मैच के रद्द होने से 3 टीमों ने राहत की सांस ली होगी.
किस टीम को हुआ फायदा?
IPL 2025 के प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो पंजाब किंग्स मैच रद्द होने के बाद 11 अंकों के साथ चौथे और कोलकाता 7 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बोर्ड पर लगाकर कहीं ना कहीं अपना पलड़ा भारी कर लिया था. ऐसे में यदि पंजाब इस मैच को जीत लेती, तो उसके 12 अंक हो जाते.
संभव था कि उसका नेट रनरेट RCB से बेहतर हो जाता और वह आरसीबी को पछाड़कर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच सकती थी. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि KKR vs PBKS मैच के रद्द होने से कहीं ना कहीं आरसीबी को फायदा हुआ है.
पंजाब के पास अभी भी है मौका
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच जीते हैं और 3 मैच हारे. इस टीम के पास 10 अंक थे और KKR के साथ वाला मैच रद्द होने के बाद इस टीम के पास 11 अंक हो गए हैं और अभी भी ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 का हिस्सा है. इस सीजन पंजाब को अभी 5 लीग मैच जीतने हैं, उसमें से यदि वह 3 मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ के लिए टिकट कटा लेगी. इसलिए इस टीम के पास अभी आगे बढ़ने का मौका है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता में बारिश की भेंट चढ़ा KKR vs PBKS मैच, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल ने दिया ऐसा बयान, अब कभी कोई नहीं पूछेगा उनकी गर्लफ्रेंड का नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रियांश आर्या ने की छक्के-चौकों की बारिश, KKR vs PBKS मैच में सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS IPL 2025: प्रियांश और प्रभसिमरन की धुआंधार पारी, पंजाब ने कोलकाता को दिया 202 रन का लक्ष्य