DL-W vs UP-W WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. यूपी वॉरियर्स की टीम को जीत के लिए 212 रन बनाने होंगे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाली ओपनर शेफाली वर्मा 14 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुईं. उसके बाद बल्लेबाजी करने आईं मारिजैन कप्प भी 12 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन राजेश्वरी गायकवाड़ ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. मेग लेनिंग टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 70 रनों शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें: Team India Holi 2023: कोहली Calm Down और रंग बरसे गाने पर थिरके तो रोहित ने पीछे से फेंका गुलाल, टीम इंडिया की बस वाली होली
इसके बाद एलिस बल्लेबाजी करने आई और उन्होंने तेजी से रन बनाए. उन्होंने 10 गेंदों में 1 चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रनों की शानदार पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठीं. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और जेस जॉनसन ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों ने यूपी की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जॉनसन 20 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रही. उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स भी 22 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहीं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट जीतकर WTC के फाइनल में एंट्री मारेगा भारत, मार्च 2021 में भी हुआ था ऐसा