भारतीय टीम में वापसी करेंगे दिनेश कार्तिक !

दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं लेकिन कुछ सालों से बाहर हैं. इसके अलावा आईपीएल में केकेआर के सदस्य थे लेकिन वहां से भी रिलीज हो चुके हैं. 

दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं लेकिन कुछ सालों से बाहर हैं. इसके अलावा आईपीएल में केकेआर के सदस्य थे लेकिन वहां से भी रिलीज हो चुके हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
dinesh karthik

dinesh karthik( Photo Credit : tweeter )

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की क्या भारतीय टीम में वापसी होने वाली है. बेशक बीसीसीआई की तरफ से इस तरह का अभी कोई ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन खुद दिनेश कार्तिक इसकी तैयारी कर रहे हैं. दिनेश कार्तिक इन दिनों में मुंबई में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं और नेट पर पसीना बहा रहे हैं. वह अपने दोस्त अभिषेक नायर की देखरेख में टी-20 स्किल भी बेहतर कर रहे हैं. पीटीआई से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि मैं भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हूं. मुझे लगता है कि मैं अभी भारतीय टीम के लिए 3-4 साल और खेल सकता हूं.

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, आरसीबी सहित सभी टीमों की टारगेट लिस्ट में आ गया ये खिलाड़ी, लगेगी ऊंची बोली 

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने साल 2019 के वर्ल्ड कप में  भारत के लिए अंतिम बार खेला था. इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे तभी से टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. इसके अलावा आईपीएल में केकेआर का हिस्सा रहे हैं लेकिन इस बार केकेआर ने भी उन्हें रिलीज कर दिया है. अब मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम उन्हें लेती है, इस पर दिनेश कार्तिक के फैंस नजरें लगाए हुए हैं. दिनेश कार्तिक खुद किस टीम में जाना चाहते हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चीज का जवाब दे पाना काफी मुश्किल है.  

ipl-2022 dinesh-karthik IPL 2022 Auction
Advertisment