दिनेश कार्तिक बने गिजमोर के ब्रांड एंबेसडर, आईपीएल 2022 में मचा रहे धूम!

Dinesh Kathik in IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब समापन की तरफ बढ़ रहा है. ये हफ्ता आईपीएल के लीग मैचों के लिए आखिरी है.

Dinesh Kathik in IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब समापन की तरफ बढ़ रहा है. ये हफ्ता आईपीएल के लीग मैचों के लिए आखिरी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
dinesh karthik is good in ipl 2022 brand ambassador of gizmore

dinesh karthik is good in ipl 2022 brand ambassador of gizmore( Photo Credit : Twitter)

Dinesh Kathik in IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब समापन की तरफ बढ़ रहा है. ये हफ्ता आईपीएल के लीग मैचों के लिए आखिरी है. बड़े-बड़े प्लेयर्स इस सीजन खास कमाल नहीं कर सके हैं. लेकिन एक ऐसा प्लेयर है जिसने अपने खेल से सभी का मन मोह लिया है. हम बात कर रहे हैं बेंगलुरु के शानदार फिनिशर दिनेश कार्तिक की. दिनेश कार्तिक इस सीजन बल्ले से खूब धूम मचा रहे हैं. इसी प्रदर्शन को देखते हुए गिजमोर ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है. दिनेश कार्तिक बेंगलुरु के लिए संकटमोचक बने हुए हैं. उम्मींद कर रहे हैं कि दिनेश कार्तिक ऐसे ही धूम मचाते रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें - KKR vs LSG : कोलकाता को हरा राहुल की नजर नंबर 2 पर!

गौरतलब है कि गिजमोर स्मार्ट एक्सेसरीज़ बनाती है.जिसमें स्मार्टवॉच, ऑडियो, होम ऑडियो और दूसरे स्मार्ट प्रोडक्ट शामिल हैं.ऐसे में कंपनी को दिनेश कार्तिक से ज्यादा अच्छा और कोई खिलाड़ी इस समय नहीं मिल सकता था.

यह भी पढ़ें- Arjun Tendulkar in IPL 2022 : तो इसलिए अभी तक नहीं खेले अर्जुन तेंदुलकर, इस दिन मिलेगा मौका!

गिजमोर के डायरेक्टर मार्किटिंग निशांत गोयल ने कहा है कि दिनेश कार्तिक का अनुभव गिरजोर के काम आएगी. और हमारी कंपनी Gizmore देश भर के लोगों को फिटनेस के लिए नए-नए आईडिया देने का काम करेंगी.

ipl ipl-2022 ipl-updates IPl lates News
      
Advertisment