/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/31/34-3-75.jpg)
dhoni update in ipl 2023 1st match csk vs gt ( Photo Credit : Twitter)
Dhoni in CSK vs GT IPL 2023 : आज आईपीएल में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. चेन्नई के फैंस खुश हैं कि 1 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी उन्हें एक्शन में दिखते हुए नजर आएंगे. हालांकि एक खबर ऐसी आ रही है जिसे जानकर यह सभी फैंस मायूस हो सकते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि धोनी गुजरात के खिलाफ होने वाले पहले मैच मैं शायद ना खेलें. अगर ऐसा हुआ तो फैंस के साथ चेन्नई को भी बड़ा झटका होगा.
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
धोनी के पैर में है दर्द
इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि धोनी के पैर के घुटने में दर्द है. जिसकी वजह से वह असहज महसूस कर रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि पहला मैच चेन्नई की टीम बिना महेंद्र सिंह धोनी के मैदान पर दिखाई दे. अगर ऐसा होता है तो फिर यह किसी बड़े सेट बैक से कम नहीं होगा चेन्नई सुपर किंग्स और फैंस के लिए.
पांड्या की नजर एक बार फिर से ट्रॉफी पर
वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो पिछले सीजन की विजेता टीम एक बार फिर से इस बार धूम मचाने को तैयार है. कप्तान हार्दिक पांड्या जिस अंदाज में कप्तानी कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है मानो यह खिलाड़ी इस आईपीएल भी ट्रॉफी से कम में राजी नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने खत्म किया 13 साल का सूखा, हासिल की बड़ी उपलब्धि
हलांकि धोनी का होना गुजरात के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. गुजरात के लिए जीत और आसान हो जाएगी. हालांकि टीम को फिर भी चेन्नई की शानदार प्लेइंग 11 से लड़ना होगा. अब देखते हैं कि टॉस के लिए धोनी आते हैं या फिर कोई और प्लेयर.