IPL 2022 : आज दिल्ली हारी तो होगी बाहर, पंत कैसे करेंगे कमाल!

DC vs RR IPL 2022 : हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने लखनऊ (LSG) की टीम को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है.

DC vs RR IPL 2022 : हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने लखनऊ (LSG) की टीम को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
delhi capitals rishabh pant wants to win in ipl 2022 dc vs rr

delhi capitals rishabh pant wants to win in ipl 2022 dc vs rr( Photo Credit : Twitter)

DC vs RR IPL 2022 : आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की जंग तेज हो गई है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को छोड़कर सभी टीमें अभी प्लेऑफ में जा सकती हैं. बीते मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने लखनऊ (LSG) की टीम को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. ऐसे में अभी तीन स्थान खाली हैं. आज के मुकाबले की बात करें तो दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच खेला जाएगा. ऐसे में राजस्थान से ज्यादा दिल्ली की टीम को ये मैच जीतना जरुरी है. अगर आज दिल्ली हार जाती है तो इस टीम के प्लेऑफ में जाने के सभी रस्ते बंद हो जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : फोर्ब्स ने माना, आईपीएल है सभी खेलों में सरताज!

ऋषभ पंत की टीम की बात करें तो टीम के अंदर कई प्लेयर ऐसे हैं जो चोटिल हुए हैं. साथ ही कई खिलाड़ी कोरोना के मामले में फंसे हैं. ऐसे में इस आईपीएल इस टीम के सामने कई समस्या एक साथ खड़ी हुई हैं. फिर भी टीम ने अभी तक अपने आप को बनाए रखा है. पंत और डेविड वार्नर को आज के मैच में ज्यादा जिम्मेदारी लेनी ही होगी.

यह भी पढ़ें - Points Table in IPL 2022 : हार्दिक ने IPL 2022 पॉइंट्स टेबल में किया धमाल!

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली की टीम इस समय पांचवें नंबर पर मौजूद है. आखिरी मुकाबला दिल्ली चेन्नई से हार कर इस मुकाबले में उतर रही है. चेन्नई ने 91 रन से दिल्ली को मात दी थी.

ipl ipl-2022 ipl-updates IPl lates News
      
Advertisment