दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पिता का निधन, टीम ने सम्मान में बांधी काली पट्टी

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पिता का निधन हो गया. पिता के निधन की खबर सुनने के बाद मोहित अपनी टीम का साथ छोड़कर वापस भारत लौट गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
mohit sharma ipl

मोहित शर्मा( Photo Credit : IPL/ Twitter)

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के पिता का निधन हो गया. पिता के निधन की खबर सुनने के बाद मोहित अपनी टीम का साथ छोड़कर वापस भारत लौट गए हैं. अबु धाबी में खेले जा रहे पहले क्वालिफायर मैच में दिल्ली के खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मोहित के पिता के सम्मान में बांहों पर काली पट्टियां बांधकर खेल रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 2020: एलिमिनेटर मुकाबले में SRH और RCB आमने-सामने, हारने वाली टीम जाएगी घर

बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने मोहित शर्मा को केवल एक मैच में ही खेलने का मौका दिया था. वे 20 सितंबर को किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में एक विकेट भी चटकाया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स 11 पंजाब को सुपरओवर में हरा दिया था.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी के साथ रितुराज गायकवाड ने बताए किस्‍से, आप भी नहीं जानते होंगे

पंजाब के खिलाफ खेले गए उस मैच के बाद मोहित शर्मा को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. मोहित की टीम दिल्ली कैपिटल्स लीग राउंड में 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची थी.

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 delhi-capitals Mohit Sharma Mohit Sharma Father dc ipl ipl-13 indian premier league
      
Advertisment