IPL 2026 Auction: ऑक्शन में छाया जम्मू-कश्मीर का तेज गेंदबाज, इस टीम ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी (Auqib Nabi) को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी (Auqib Nabi) को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Auqib Nabi IPL 2026 Auction

Auqib Nabi IPL 2026 Auction

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी (Auqib Nabi) का जलवा देखने को मिला. इस तेज गेंदबाज के लिए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी और 8.40 करोड़ रुपये में आकिब नबी को खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. इस ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी पर भी पैसों की बारिश हुई है. आकिब नबी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. सनराइजर्स हैदराबाद ने आकिब पर 8.20 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी, लेकिन फिर दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. आकिब नबी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. ऐसे में वो पहली बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Auction: रवि बिश्नोई के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में हुई जंग, ऑक्शन में मिली बड़ी कीमत

आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में रचा था इतिहास

आकिब नबी डाक गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने के लिए जाने जाते हैं. वो जम्मू कश्मीर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. इतना ही नहीं आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी भी भी इतिहास रचा था. आकिब दलीप ट्रॉफी में 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे.

आकिब नबी का टी20 करियर

आकिब नबी डाक ने अब तक कुल 34 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 43 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 7.74 की शानदार इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की है. वहीं उन्होंने जबकि बल्ले से 141 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Auction: मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ साउथ अफ्रीका का खतरनाक विकेटकीपर, MI ने इतने करोड़ में खरीदा

IPL 2026 IPL 2026 Auction Auqib Nabi
Advertisment