/newsnation/media/media_files/2025/12/16/ravi-bishnoi-ipl-2026-auction-2025-12-16-16-13-53.jpg)
Ravi Bishnoi IPL 2026 Auction
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भारी कीमत पर खरीदा है. राजस्थान रॉयल्स ने रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि बिश्नोई के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बड़ी बोली लगाई, लेकिन आखिरी में RR की टीम ने बाजी मारी. बता दें कि पिछले सीजन आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.
रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स का बने हिस्सा
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में हो रहा है, जिसमें कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं इस ऑक्शन में भारतीय स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी शामिल थे. जब उनके नाम बोला गया, तो उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बिश्नोई को अपने साथ जोड़ने के लिए 7 करोड़ तक पैसे लुटाने को तैयार थी, लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.
Rajasthan padhaare, #RaviBishnoi! 🩷
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2025
An intense bidding war between #RR, #CSK & #SRH ends in a 'Royal' homecoming for the ace leg-spinner 👏#TATAIPLAuction 2026 | LIVE NOW 👉 https://t.co/NZ92stKxPUpic.twitter.com/J4KHYwsYCP
Halla Bol! 🔥💗 pic.twitter.com/OiA5FdclRj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 16, 2025
रवि बिश्नोई का आईपीएल रिकॉर्ड
रवि बिश्नोई आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. LSG के लिए खेलते हुए पिछले सीजन रवि बिश्नोई ने 11 मैचों में कुल 9 विकेट लिए थे. हालांकि उनका इकॉनामी रेट 10.8 का रहा था. यही वजह है कि LSG ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब बिश्नोई पर राजस्थान रॉयल्स ने भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ साउथ अफ्रीका का खतरनाक विकेटकीपर, MI ने इतने करोड़ में खरीदा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us