IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत 25 अप्रैल को एक धमाकेदार मुकाबले का आयोजन होगा. इस मैच में दो बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी. यह ब्लॉकबस्टर मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से CSK के लिए इसे जीतना बेहद जरूरी होगा. हारने पर अंतिम-4 में क्वालीफाई करने की उनकी रही सही उम्मीदें भी समाप्त हो जाएंगी.
CSK के सामने बड़ी चुनौती
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब सीएसके के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती रहेगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो हार से हैदराबाद के हौसले पस्त होंगे. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स भी मुंबई के खिलाफ अपना पिछला मैच हार गई थी. ऐसे में यह मैच जीतने के लिए दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाएंगी. प्लेऑफ में अगर पहुंचना है तो सीएसके को हर हाल में दो अंक चाहिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री
हेड टू हेड में ये टीम आगे
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में कुल 21 बार भिड़ी है. जिसमें चेन्नई की टीम ने 15 बार जीत हासिल की है. दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम केवल 6 दफा सीएसके को हराने में सफल रही है. हेड टू हेड में पांच बार की चैंपियन टीम काफी आगे है. ऐसे में सनराइजर्स की टीम के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव रहेगा.
अंक तालिका में स्थिति
अंक तालिका में इस समय सीएसके सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दो में उन्हें जीत मिली है. वहीं 6 में इस टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. चेन्नई सुपर किंग्स के इस समय 4 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद एक स्थान ऊपर नौवें नंबर पर काबिज है. पैट कमिंस की टीम के भी 8 मैचों में दो जीत व 6 हार समेत कुल 4 अंक हैं.
प्लेऑफ का समीकरण
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को अगले सभी मैच जीतने होंगे. उन्हें इस सीजन कुल 6 मुकाबले खेलने हैं. सभी मैच जीते तो उनके 16 अंक हो जाएंगे. इतने अंकों पर वह अंतिम-4 में अपनी जगह लगभग पक्की करने में कामयाब हो जाएंगे. वहीं हार के बाद यह चैंपियन टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में जमकर हुआ ड्रामा, बैटर ने खेलने से किया मना, तो बॉलर ने गुस्से में की ये हरकत