/newsnation/media/media_files/2025/02/22/M2Q9cypiqfBRKYpOYoym.jpg)
DC vs UP W WPL 2025: यूपी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 178 रनों का स्कोर(Social Media)
DC vs UP W WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 8वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने 9 विकेट पर 177 रन बनाए हैं. यूपी के लिए चिनेल हेनरी ने 62 रनों की तूफानी पारी खेली है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेस जोनासेन ने 4 विकेट चटकाए. जबकि अरुंधति रेड्डी और मारिजान कप ने 2-2 विकेट झटके. शिखा पांडे को एक सफलता मिली
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने 17 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. वृंदा दिनेश 4 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें मारिजान कप ने चलता किया. इसके बाद किरण नवगिरे को अरुंधति रेड्डी ने अपना शिकार बनाया. नवगिरे 20 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट पवेलियन लौटीं. फिर कप्तान दीप्ति शर्मा भी 19 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गईं.
इसके बाद श्वेता सहरावत को अरुंधति रेड्डी ने बोल्ड आउट किया. श्वेता सहरावत 6 गेंद पर 11 रन बनाईं. फिर ग्रेस हैरिस 2 और उमा छेत्री 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा 23 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुईं. 109 रन के स्कोर पर यूपी ने 7 विकेट गंवा दिए थे.
चिनेल हेनरी ने 62 रनों की खेली तूफानी पारी
इसके बाद चिनेल हेनरी ने कमाल की पारी खेली और यूपी की टीम का स्कोर 177 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. चिनेल हेनरी ने 23 गेंदों पर 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं सोफी एक्लेस्टोन ने 12 रनों का योगदान दिया.
𝙁𝙡𝙖𝙞𝙧 𝙖𝙣𝙙 𝙁𝙞𝙣𝙚𝙨𝙨𝙚 💥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
Maiden #TATAWPL FIFTY for Chinelle Henry and it has come in a super quick time 🫡
She also equals the fastest fifty record in the tournament 👏#DCvUPW | @UPWarriorzpic.twitter.com/aSSGat7X9K
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वारियर्स की प्लेइंग 11 : किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, साइमा ठाकोर.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 : शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, निकी प्रसाद.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी, बुखार की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा ये खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी, बुखार की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा ये खिलाड़ी