/newsnation/media/media_files/2025/03/30/yE9XSUYxCvQo0f9sLqSi.jpg)
DC VS SRH update sunrisers hyderabad set 164 run target for delhi capitals Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, दिल्ली के गेंदबाजों ने SRH को नियमित अंतराल पर विकेट लिए और पूरी टीम 163 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. हैदराबाद को इस तरह से ऑलआउट होते देखना आम बात नहीं है, इसलिए इसका क्रेडिट DC के गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने बड़े-बड़े स्कोर बनाने वाली SRH को 163 पर ही रोक दिया.
रन पर ऑलआउट हुई हैदराबाद की टीम
विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जा रहे मैच में पैट कमिंस ने बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनकी टीम इस फैसले को सही साबित नहीं कर पाई और 163 रन पर ही ऑलआउट हो गई. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.
फिर मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन और नितीश रेड्डी को 3 बॉल के अंदर आउट कर SRH को झटके दिए. ट्रेविस हेड से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी इस मैच में 12 गेंद पर 22 रन बनाकर ही आउट हो गए. हेनरिक क्लासेन 19 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. अभिनव मनोहर 2 और पैट कमिंस 2 रन पर पवेलियन लौट गए. हालांकि हैदराबाद के लिए इस मैच में अनिकेत वर्मा ने प्रभावित किया और 41 गेंदों पर 74 रनों की अहम पारी खेली. इस पारी में अनिकेत ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए.
हैदराबाद की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 163 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. अब DC को जीतने के लिए इस मैच में 164 रन बनाने होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने दिखाया दम
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी गेंदबाजी से SRH के छक्के छुड़ा दिए. मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में अपना पहला पंजा खोलते हुए 5 विकेट चटकाए. वहीं, कुलदीप यादव 3 विकेट और मोहित शर्मा 1 विकेट लेने में सफल रहे.
We are 𝙎𝙩𝙖𝙧𝙘-𝙨𝙩𝙧𝙪𝙘𝙠𝙚𝙙 by this spell 👊⭐
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
First FIFER of #TATAIPL 2025 and it belongs to Mitchell Starc 🫡
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @DelhiCapitalspic.twitter.com/KNjvQqqq5Q
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 35 साल का ये विदेशी गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स को दिला सकता है पहली ट्रॉफी, अपने अनुभव का कर रहा इस्तेमाल