DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से जीता बैक टू बैक दूसरा मैच, पैट कमिंस की गलती पड़ गई हैदराबाद को भारी

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में SRH को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
DC vs SRH RESULT

DC vs SRH RESULT Photograph: (social media)

DC vs SRH: आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. ये दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है और दूसरी ओर SRH लगातार दूसरा मैच हार गई है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 164 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे दिल्ली ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisment

7 विकेट से जीती दिल्ली कैपिटल्स

सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी ही आसानी से सिर्फ 16 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप की थी. जहां, फाफ डु प्लेसिस 27 गेंद पर 50 रन बनाकर डेब्यूडेंट जीशान अंसारी के शिकार हुए. जीशान ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे ओपनर जैक फ्रेजर को 38 पर चलता किया.

केएल राहुल, जो इस सीजन अपना पहला मैच खेलने उतरे, वह 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. आखिर में अभिषेक पोरेल 34(18) और ट्रिस्टन स्टब्स 21(14) रन पर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे. दिल्ली कैपिटल्स की ये IPL 2025 में लगातार दूसरी जीत है.

दिल्ली के गेंदबाजों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में पैट कमिंस ने विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. इतना ही नहीं कप्तान का ये फैसला SRH को भारी पड़ गया. हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो गया. अभिषेक शर्मा 1, ईशान किशन 2 और ट्रेविस हेड जैसे खतरनाक बल्लेबाज 22 रन बनाकर आउट हो गए. 

हालांकि, इस मैच में SRH के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने 41 गेंद पर 74 रन की पारी खेलकर इम्प्रेस किया. लेकिन, उनकी ये पारी हैदराबाद को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी और टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, हैदराबाद की ये लगातार दूसरी हार है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH ने जिस पर हेड और अभिषेक से अधिक भरोसा किया, खर्च किए 9 करोड़ ज्यादा, उसने शुरुआती 3 मैचों में किया निराश

ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 ipl IPL 2025 dc-vs-srh
      
Advertisment