DC vs RR Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम बुधवार 16 अप्रैल को एक धमाकेदार मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. आईपीएल 2025 के मैच नंबर-32 में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ होगी. यहां की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने की संभावना है. टूर्नामेंट शुरु होने से पहले यहां की सतह पर बदलाव किया गया था. आमतौर पर यह मैदान धीमा और कम उछाल वाला रहता है. हालांकि अब ठीक इसके विपरीत है. साथ ही बाउंड्री छोटी होने के चलते यहां जमकर चौके-छक्के बरसेंगे.
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को यहां अधिक सफलता मिली है. आंकड़ों के मुताबिक इस मैदान पर कुल 91 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 44 बार जीत दर्ज की है. दूसरी ओर चेज करने वाली टीमें 46 बार मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही है. इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 266 है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कौन हैं पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले जेवियर बार्टलेट? ऑक्शन में मिले थे इतने रुपये