DC vs RCB WPL 2025: आरसीबी की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरु को दिया इतने रनों का लक्ष्य

DC vs RCB WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली जा रही मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जॉर्जिया वारेहम और रेणुका सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
dc vs rcb wpl 2025

DC vs RCB WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरु को दिया इतने रनों का लक्ष्य (Social Media)

DC vs RCB WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु (RCB) के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 141 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली के लिए जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाईं. जबकि साराह ब्राइस ने 23 रनों का योगदान दिया. RCB के लिए जॉर्जिया वारेहम और रेणुका सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि एकता बिष्ट और किम गार्थ 2-2 विकेट लिए. 

Advertisment

जेमिमा रॉड्रिग्ज के लिए जेमिमा रॉड्रिग्ज ने बनाए 34 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. शेफाली वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गईं. उन्हें रेणुका सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद मेग लेनिंग और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने दिल्ली की पारी संभाला और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर जेमिमा एक शानदार पारी खेलकर आउट हो गईं. जेमिमा ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल है.

RCB गेंदबाजों ने DC को 142 रनों पर समेटा

इसके बाद मेग लेनिंग को गार्थ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लैगिंग 19 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद रेणुका ने एनाबेल सदरलैंड को चलता किया. 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद एकता ने जोनासन को 1 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद काप 13 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्हें भी एकता ने चलता किया. फिर साराह ब्राइस 19 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फिर शिखा पांडे 14 रन बनारक रणुका का शिकार बनीं. इसके बाद DC की पूरी टीम 19.3 ओवर में 142 रन पर ही सिमट गई.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: दुबई में कैसा है रोहित शर्मा का ट्रैक रिकॉर्ड? इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत खेलेगा अपने मैच

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, 23 साल से है अटूट

DC vs RCB WPL 2025 WPL 2025 rcb delhi-capitals
      
Advertisment