DC vs RCB: आज दिल्ली और बैंगलोर में होगी भिड़ंत, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. आईपीएल 2023 के शुरुआती 5 मुकाबलों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद जीत हासिल हुई थी. डीसी ने अब तक अपने 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है. प्वाइंट टेबल की बात करें तो

author-image
Roshni Singh
New Update
Web thumb 6

DC vs RCB Playing 11( Photo Credit : News Nation)

DC vs RCB Playing 11: आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में आज (6 मई) दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) की भिड़ंत है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में यह दूसरी बार है जब दिल्ली और आरसीबी की टीम टकराएगी. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी को हराकर बदला लेना चाहेगी. आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 उतारेंगी. आइए जानते हैं कि दिल्ली आरसीबी की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है. 

Advertisment

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. आईपीएल 2023 के शुरुआती 5 मुकाबलों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद जीत हासिल हुई थी. डीसी ने अब तक अपने 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है. प्वाइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली की टीम 6 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है. वहीं इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. प्वाइंट टेबल में आरसीबी 10 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है.  

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : हार्दिक ने कहा, 'मैं इस बारे में राशिद से कोई बात नहीं करता', जानें पूरा मामला

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर चौके और छक्के की खूब बरसात देखने को मिलती है क्योंकि यहां की ब्राउंड्रीज काफी छोटी है. यहां पर रन चेज करना ज्यादा आसान होता है. टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज करना ज्यादा पसंद करती है. ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला लेगी.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल शॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिली रोसो, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल.

dc vs rcb pitch report delhi-capitals-vs-royal-challengers-bangalore dc vs rcb playing 11 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Ipl 2023 Latest Update दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर today ipl match live DC vs RCB Live update
      
Advertisment