Advertisment

IPL 2023 : हार्दिक ने कहा, 'मैं इस बारे में राशिद से कोई बात नहीं करता', जानें पूरा मामला

Hardik Pandaya on Rashid Khan : आई पी एल 2023 में हरे कृष्णा कुछ नया देखने को मिल रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 hardik praise rashid khan and noor in last rr match

ipl 2023 hardik praise rashid khan and noor in last rr match( Photo Credit : News Nation Team )

Advertisment

Hardik Pandaya on Rashid Khan : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. कल के मुकाबले की बात करें तो गुजरात और राजस्थान रॉयल्स (GTvsRR) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें गुजरात (GT) टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान (RR) को 9 विकेट से हरा दिया. मैच के हीरो रहे गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) और नूर अहमद. दोनों ने शानदार गेंदबाजी करके राजस्थान के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी. मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा बोला जिसके बाद सभी खुश हो गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 का वह 1 ओवर जिसे धोनी कभी नहीं भूलेंगे! इस गेंदबाज ने छीनी थी जीती हुई बाजी

राशिद को डिस्टर्ब नहीं करता हूं

दरअसल हार्दिक ने कहा कि राशिद खान का काम है शानदार गेंदबाजी करना. और अपने साथ दूसरे गेंदबाजों को अपने साथ गेंदबाजी कराना. जब भी बात स्पिन की आती है तो मैं राशिद से कोई बात नहीं करता हूं. राशिद को पता है कि किस तरह से अपनी गेंदबाजी में बल्लेबाजों को फंसाना है.

नूर अहमद को राशिद करते हैं डील

वहीं हार्दिक आगे कहते हैं कि नूर अहमद से भी मैं कोई बात नहीं करता हूं. क्योंकि राशिद नूर अहमद को आसानी से हैंडल कर लेते हैं. एक ही भाषा बोलते हैं. जिससे नूर अहमद के लिए आसानी हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: टीवी पर सबसे ज्यादा इस टीम के देखें जा रहे हैं मैच, BARC ने किया खुलासा

टीम की जीत के लिए रख दी थी नींव

कल के मुकाबले की बात करें तो 5 विकेट दोनों ही गेंदबाजों ने मिलकर निकाले. गुजरात के लिए राशिद खान के साथ नूर अहमद की जोड़ी अलग ही नजर आती है. टीम उम्मीद कर रही है कि आने वाले समय में टीम के लिए दोनों बड़े गेंदबाज ऐसे ही विकेट निकालते रहें.

IPL Latest News ipl-updates ipl-news GT vs RR ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment