DC vs RCB: बेंगलुरु ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11

DC vs RCB: आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पटीदार ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

DC vs RCB: आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पटीदार ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
DC vs RCB LIVE

DC vs RCB: बेंगलुरु ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)

DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान रजत पटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. RCB ने अपने प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. फिल साल्ट की जगह जैकब बेथेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. वहीं दिल्ली की प्लेइंग 11 में फाफ टू प्लेसिस की वापसी हुई है.

Advertisment

दोनों की प्लेइंग 11:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11:विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

RCB इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

DC इम्पैक्ट प्लेयर:  आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय

दिल्ली के मैदान पर आईपीएल रिकॉर्ड?

आईपीएल में अभी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 92 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 45 मैच जीते हैं, तो वहीं चेजिंग टीम ने 46 मैच जीते हैं.

DC vs RCB Head to Head: दिल्ली और बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 19 मैच आरसीबी ने जीते हैं, तो वहीं 12 मैच दिल्ली ने अपने नाम किए हैं. वहीं, एक मैच बिना रिजल्ट के रहा. देखा जाए तो बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को उसी के घर में हराया था. अब आरसीबी दिल्ली से उसके घर में बदला लेना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांच हो सकता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'जहां छोड़ा था वहीं से शुरु किया', युवा तूफानी गेंदबाज का कहर, MI vs LSG मैच में रोहित और हार्दिक को निपटाया

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने अपने नाम किया ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन, विराट कोहली और निकोलस पूरन रह गए पीछे

यह भी पढ़ें:  Pahalgam Terror Attack: 'ऐसे-कैसे पाकिस्तान का नाम ले लिया', पहलगाम आतंकी हमले पर शाहिद अफरीदी का खून खौलाने वाला बयान

ipl-news-in-hindi delhi-capitals indian premier league Royal Challengers Bengaluru dc vs rcb
      
Advertisment