/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/06/web-thumb-5-51.jpg)
DC vs RCB DREAM 11 PREDICTION( Photo Credit : News Nation)
DC vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में आज (6 मई) दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दूसरी बार दिल्ली और आरसीबी भिड़ने के लिए तैयार है. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में दिल्ली की टीम को मात दी थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अपने अपने घर में आरसीबी को हराकर बदला लेना चाहेगी. आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर चौके और छक्के की खूब बरसात देखने को मिलती है क्योंकि यहां की ब्राउंड्रीज काफी छोटी है. यहां पर रन चेज करना ज्यादा आसान होता है. टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज करना ज्यादा पसंद करती है. ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला लेगी.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम 11/टॉप फैंटेसी टीम (DC vs RCB Dream 11 Prediction)
कप्तान- फाफ डु प्लेसिस
उपकप्तान- मोहम्मद सिराज
विकेटकीपर- फिल शॉल्ट
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल
बल्लेबाज- विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल शॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिली रोसो, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : हार्दिक ने कहा, 'मैं इस बारे में राशिद से कोई बात नहीं करता', जानें पूरा मामला