/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/16/pbks-vs-dc-28.jpg)
pbks vs dc ( Photo Credit : google search)
DC vs PBKS: आईपीएल-2022 (IPL 2022) में आज (सोमवार) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. पॉइंट टेबल में इस समय दिल्ली पांचवें नंबर पर है, जबकि पंजाब सातवें नंबर पर. हालांकि दोनों के अंक बराबर हैं. सिर्फ रनरेट के आधार पर टीमें आगे-पीछे हैं. ऐसे में दोनों टीमों में शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मुकाबले में सबसे ज्यादा कौन से खिलाड़ी चलेंगे, तमाम आईपीएल प्रेमी इस बात का अनुमान लगाने में लगे हैं. तो चलिए बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जिनसे सबसे ज्यादा दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
कमाल की बात ये भी है कि आज दो ऐसी टीमों में मुकाबला है, जो पहले आईपीएल से अब तक लगातार खेल रही हैं लेकिन आज तक कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. यहां तक की दोनों टीमें फाइनल भी खेल चुकी हैं लेकिन जीत से अभी तक महरूम रही हैं. आज भी जो टीम जीतेगी प्लेऑफ में उसके जाने की संभावना मजबूत होगी जबकि हारने वाली टीम का दावा काफी कमजोर हो जाएगा. दोनों टीमों के प्रशंसक उत्साह में हैं.
टीम जो आप चुन सकते हैं-
कप्तान- डेविड वार्नर, उपकप्तान - भानुका राजपक्षे
बल्लेबाज- रोवमैन पॉवेल, ऋषभ पंत
ऑलराउंडर - लियाम लिविंगस्टोन, मिशेल मार्श, ऋषि धवन
बॉलर - एनरिक नॉर्टजे, कैसिगो रबाडा, कुलदीप यादव
Source : Sports Desk